Ticker

6/recent/ticker-posts

नव वर्ष 2026 सेलिब्रेशन पर शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से धौलपुर पुलिस तैनात, धौलपुर पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी


 धौलपुर जिले में अगर आप नए साल मनाने के जोश में हुड़दंग करते पाए गए तो की जायेगी सख्त कार्यवाही 


नववर्ष 2026 के प्रारंभ में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने जिले में पुलिस बल को मुस्तैद रहने हेतु निर्देशित किया है। आमजन न्यू ईयर पर सेलिब्रेट करने सड़कों पर निकलते है, इसको देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था पुख्ता की गई है। पुलिस का उद्देश्य है कि लोगों को सेलिब्रेशन में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। इस हेतु एडवाइजरी जारी की गई है, सभी आमजन से अपील है कि एडवाइजरी का पालन करें।

* ड्रंक & ड्राइव और रश ड्राइविंग पर नजर रखी जाएगी, अभय कमांड सेंटर एवं इंटरसेप्टर के माध्यम से की जाएगी कार्यवाही।

* सभी थानों एवं चौकियों के पुलिस बल सहित अतिरिक्त जाप्ता सड़कों पर रहकर व्यवस्था संभालेगा, साथ ही सघन चैकिंग भी की जाएगी।

* 31 दिसंबर की रात में होटलों, ढाबों समेत अन्य मनोरंजन गृहों के बाहर पुलिस दस्ते मुस्तैद रहेंगें,  क्षेत्र में फिक्स पिकेटस पर तैनात रहेगी पुलिस, मोबाइल पुलिस टीम भ्रमण पर रहेगी, आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर शीघ्र कार्यवाही होगी।

* ध्वनि प्रदूषक/विस्तारक यंत्रों का प्रयोग ना करें।

* साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, घाटों पर विशेष सतर्कता के लिए अपील की गई है।

* पुलिस नशा करने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करेगी,शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाएगी।

* रात्रि में अनावश्यक घूमते पाए जाने वाले लोगों एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जाएगी सख्त से सख्त कार्यवाही।







अपराधिक गतिविधियों एवं शिकायत संबंधी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम  नंबर , डायल हंड्रेड 112/100 या संबंधित पुलिस थाने में दे सकते है|


#dholpur #धौलपुर #RajasthanNews #NewYear #Dholpurpolice #ChambalDiary 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ