यह था मामला
धौलपुर सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड ने बताया कि घटना 29 दिसंबर को 2.55 PM पर जरिए पीसीआर धौलपुर से हाजा पर सूचना मिली कि कोतवाली थाना इलाके में शेरगढ़ किले के पास 50 फीट गहरे गड्ढे में एक युवक का शव मिला। मृतक युवक की पहचान दौनारी निवासी रविकांत (34) पुत्र सोवरन सिंह के रूप में हुई।
चचेरे भाई ने गुमशुदगी की दी थी रिपोर्ट
घटना में रविकांत 2 दिन पहले घर से लापता हो गया था और इस संदर्भ में उसके चचेरे भाई संजय कुमार पुत्र लाल सिंह ने सैंपऊ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि रविकांत 27 दिसंबर को घर से निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा
सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। किले की चारदीवारी के बाहर तलाशी के दौरान पुलिस को युवक का शव खाई में मिला। जिसका सिर और चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था। पुलिस ने मामले को हत्या से जोड़ते हुए FSL टीम को बुलाया और मौके से साक्ष्य जुटाए।
वही रविकांत के बारे में बताया जाता है कि घर का खर्च चलाने के लिए रविकांत बाहर रहकर दिहाड़ी मजदूरी करता था और अभी हाल ही में वापिस घर लौटा था
शेरगढ़ किले पर शराब पिलाकर की निर्मम हत्या
धौलपुर सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड ने बताया कि घटना के बारे में बताया कि आरोपी शाहरुख खान ,रविकांत को लेकर शेरगढ़ के किले पर पहुंचा। जहां उसने शेरगढ़ के मंदिर के पीछे रविकांत को शराब पिलाई। शराब के नशे में धुत्त हो जाने के बाद उसने रविकांत के सिर पर वार किया और उसके बाद उसने शव को खाई में फेंक दिया।
#dholpur #धौलपुर #rajasthannews #crimecontrol #crimereport #chambaldiary

0 टिप्पणियाँ