Ticker

6/recent/ticker-posts

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की आवास पर कथित ड्रोन हमला: यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का इंकार


30 Dec 2025 : रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार 29 दिसम्बर को एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आवास पर  लंबी दूरी के ड्रोनों से हमला करने की कोशिश की गई।  प्रेसिडेंट पुतिन का यह आवास उत्तर-पश्चिमी रूस के नोवगोरोड क्षेत्र में स्थित वाल्डाई झील के किनारे है, जिसे पुतिन की निजी आवास भी कहा जाता है।

रूसी विदेश मंत्री लावरोव के अनुसार, रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने सभी 91 ड्रोनों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया, जिससे किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई। दरअसल रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा, "यह एक आतंकवादी हमला था और ऐसे लापरवाह कदमों का जवाब दिया जाएगा।" उन्होंने आगे कहा कि इस कथित हमले के बाद रूस अपनी शांति वार्ता की स्थिति पर पुनर्विचार करेगा, हालांकि वार्ता प्रक्रिया से पूरी तरह बाहर नहीं निकलेगा। वही रूसी रक्षा मंत्रालय ने भी देशभर में कई यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराने दावा किया है।

यह प्रक्रिया और परिणाम ऐसे समय में हो रहे है जब यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिकी मध्यस्थता में शांति वार्ताएं चल रही हैं। बीते रविवार को ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ्लोरिडा में मुलाकात हुई थी, जिसे दोनों पक्षों ने सकारात्मक बताया गया। वही इस मामले में सोमवार को ही प्रेसिडेंट पुतिन और  प्रेसिडेंट ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई, जिसमें पुतिन ने कथित हमले का जिक्र किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे "गलत समय" पर किया गया कदम बताया

हालांकि, इस सारे दावों को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने खारिज कर दिया और इसे "रूसी झूठ" करार दिया, ताकि रूस यूक्रेन पर हमला कर सके .यूक्रेन के प्रेसिडेंट ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर कहा, "यह पूरी तरह से गढ़ी हुई कहानी है, जिसका मकसद यूक्रेन पर आगे हमले करना और शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारना है।" उन्होंने आरोप लगाया कि रूस खुद कीव में सरकारी इमारतों पर हमले की तैयारी कर रहा है। 

इस सारे घटनाक्रम से ट्रंप की शांति योजना अब खटाई में पड़ती नजर आ रही है, मसलन अगर रूस ने कीव पर बड़ा पलटवार किया तो यह युद्ध वैश्विक संघर्ष में बदल सकता है वही यूरोपियन देश जो पहले से  यूक्रेन के समर्थन में है, के साथ साथ पूरी दुनिया अब क्रेमलिन के अगले आदेश का बेसब्री और डर के साथ इंतजार कर रही है. दरअसल य़ह संघर्ष बीते कई साल से लगातार किसी ना किसी घटनाक्रम के चलते सुलझने की बजाय उलझता जाता है. कुल जमा यदि रूस ने कीव को निशाना बनाया तो य़ह वैश्विक संघर्ष में भी तबदील हो सकता है, बहरहाल पूरी दुनियां की नजर अब प्रेसिडेंट पुतिन के अगले कदम पर है


#putin #zelenskky #trump # geopoltics #russiaukrainwar #chambaldiary #breakingnews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ