धौलपुर, 23 Dec 2025 : हुनर शक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में धौलपुर खादी ग्रामोद्योग समिति परिसर में एक दिवसीय फैशन डिजाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी चटोला के विद्यार्थियों ने भाग लिया कार्यक्रम में संस्था सचिव नीरज झा ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में नवीन तकनीकों, रचनात्मकता एवं स्वरोजगार की संभावनाओं से अवगत कराना रहा।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा फैशन डिजाइन से जुड़ी बुनियादी जानकारी, कपड़ों के डिज़ाइन, रंग संयोजन तथा खादी उत्पादों के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में कुल 105 विद्यार्थियों ने सहभागिता कर लाभ प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने कार्यशाला को ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया। आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में कौशल विकास के प्रति रुचि जागृत हुई तथा भविष्य में इस क्षेत्र में करियर बनाने की प्रेरणा मिली कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रमुख प्रशांत शर्मा ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे आयोजनों को आगे भी जारी रखने की बात कही कार्यक्रम में संस्था से विनोद चौहान खादी ग्रामोद्योग से महेश शर्मा शैलेन्द्र परमार विद्यालय से प्रभा शर्मा उपस्थित रहे

0 टिप्पणियाँ